¡Sorpréndeme!

Ganesh Chaturthi 2024 Date: 6 या 7 सितंबर कब है गणेश चतुर्थी | Ganesh Chaturthi Kab Hai | वनइंडिया

2024-09-04 83 Dailymotion

Ganesh Chaturthi 2024 Date: गणेश चतुर्थी नजदीक है. ऐसे में आपके मन में सवाल होगा कि इस साल ये पर्व कब है. पंचांग के अनुसार, गणेश चतुर्थी की सही तारीख के लिए भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि सूर्योदय के समय होनी जरूरी है. जिस तारीख में सूर्योदय के समय की चतुर्थी होगी, उस दिन गणेश चतुर्थी मनाई जाएगी. इस आधार पर देखा जाए तो इस साल भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी तिथि 6 सितंबर को दोपहर में 03:01 बजे से लेकर 7 सितंबर को शाम 05:37 बजे तक रहेगी.

#GaneshChaturthi2024 #GaneshChaturthi #GanpatiPuja #Ganesha
~HT.178~PR.250~ED.106~GR.122~